अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस: जन जागरूकता अभियान ‘सेव द अर्थ’ की हुई शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनजागरूकता अभियान सेव द अर्थ की शुरुआत की गयी । यह अभियान विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस यानी 28 जुलाई तक चलाया जाएगा। सेव द अर्थ अभियान के आयोजक अमृत शुक्ला ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर शुरू किया है। अमृत शुक्ला ने बताया कि इस अभियान …

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनजागरूकता अभियान सेव द अर्थ की शुरुआत की गयी । यह अभियान विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस यानी 28 जुलाई तक चलाया जाएगा। सेव द अर्थ अभियान के आयोजक अमृत शुक्ला ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर शुरू किया है।

अमृत शुक्ला ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जोड़ा गया है, इसी के तहत गोमती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में कला निबंध प्रतियोगिता को आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के विचार को बल मिलेगा।

सोसाइटी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के निदेशक राधेश्याम दीक्षित के मुताबिक अभियान का उद्देश्य भावी पीढ़ी के लिए धरती को बचाने के लिए समाज, स्वयंसेवी संगठनों और सरकार को एकजुट करना है। जिससे प्रकृति के संरक्षण में सरकार के साथ सामाजिक योगदान और जनभागिदारी बढ़ाई जा सके।

सोसाइटी इस अभियान में बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों को विश्व पर्यावरण दिवस यानी की 5 जून को सम्मानित करेगी।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: महिला सुरक्षा टीम ने फैलाई जागरुकता, महिलाओं और छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

संबंधित समाचार