Jahangirpuri Violence: नेताओं की जरूरत नहीं “हम खुद बुझाएंगे नफरत की आग “, जहांगीरपुरी हिंसा में साथ आए हिंदू-मुस्लिम
नई दिल्ली। देश में चर्चा बनी जहांगीरपुर हिंसा में अब दोनो समुदाय के लोग आपस में मिलकर गिले-शिकवे दूर कर रहें हैं। बताते चले दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए …
नई दिल्ली। देश में चर्चा बनी जहांगीरपुर हिंसा में अब दोनो समुदाय के लोग आपस में मिलकर गिले-शिकवे दूर कर रहें हैं। बताते चले दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे। भारी हंगामा के बाद पत्थरबाजी और हथियार भी चले थे।
हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब माहौल धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा है। अभी भी इलाके में शांति बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सद्भाव कायम करने के लिए दोनों पक्षों ने मीडिया के कैमरों के सामने एक-दूसरे से हिंसा को लेकर माफी मांगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम पक्ष की ओर से तबरेज़ खान ने कहा, ‘हनुमान जयंती की घटना के बाद हम हैरान थे. जहांगीरपुरी में हिंदू-मुसलमान साथ-साथ रहते हैं।
ये भी पढ़ें-
