बरेली: महज 12 घंटे से पहले ही फरीदपुर में दूसरे ट्रक में लगी आग, लाखों का माल खाक

बरेली: महज 12 घंटे से पहले ही फरीदपुर में दूसरे ट्रक में लगी आग, लाखों का माल खाक

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फरीदपुर में महज 12 घंटे के भीतर ही दूसरे ट्रक में आग लग गई। शुक्रवार तड़के तेल के ट्रक में आग का मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक शुक्रवार दोपर एक गत्ता भरा ट्रक आग का गोला बन गया। सूचना पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फरीदपुर में महज 12 घंटे के भीतर ही दूसरे ट्रक में आग लग गई। शुक्रवार तड़के तेल के ट्रक में आग का मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक शुक्रवार दोपर एक गत्ता भरा ट्रक आग का गोला बन गया। सूचना पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। ट्रक में काफी माल का नुकसान बताया जा रहा है।

मेरठ जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से गत्ता भरने के बाद ट्रक मेरठ की सरधना क्षेत्र की एक पेपर मिल में जा रहा था। शुक्रवार दोपहर को ट्रक चालक और हेल्पर ने हाइवे के पास स्थिति चौधरी ढाबा पर ट्रक रोका और खाना खाने के लिए चले गए। इसी बीच अचानक से ट्रक से धुंआ निकलने लगा। जब तक चालक ट्रक के पास पहुंचा तब तक वह तेजी से लपटों के साथ जलने लगा।

तीन गाड़ियां पहुंची तो बुझी आग
ट्रक में आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की दो गाड़ियां फरीदपुर और एक गाड़ी बरेली से भेजी गई। हालांकि बरेली से भेजी गई गाड़ी करीब 30 मिनट बाद पहुंची। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: नगर निगम के खाते से बिना हस्ताक्षर समस्तीपुर में निकाले गए 99 हजार से अधिक रुपए, तीन पर रिपोर्ट