मुरादाबाद : जिले में फिर अलर्ट मोड पर कोविड अस्पताल, उपकरण सक्रिय किए गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कोविड अस्पतालों को फिर अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया है। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड यूनिट को क्रियाशील रखना है। दूसरे राज्यों व यूपी के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कोविड अस्पतालों को फिर अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया है। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड यूनिट को क्रियाशील रखना है।

  • दूसरे राज्यों व यूपी के कई जिलों में संक्रमण बढ़ने से जिले में बढ़ी सक्रियता
  • जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों की जा रही स्क्रीनिंग और सैंपलिंग
  • जिला अस्पताल की ओपीडी में कोविड हेल्थ डेस्क फिर सक्रिय करने का अस्पताल प्रशासन का दावा
  • बुखार व कोरोना संक्रमण से जुड़े अन्य लक्षणों वाले मरीजों की सेहत का लिया जाएगा फीडबैक

जिला अस्पताल में आ रहे डेढ़ हजार से अधिक मरीजों में से 75-100 मरीज बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। इसमें बच्चे, बड़े और बुजुर्ग मरीज भी बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम से पीड़ित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने एक बार फिर कोरोना हेल्प डेस्क को सक्रिय कर दिया है। हालांकि अस्पताल में आउटडोर में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच न कर उनको टाउन हाल स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाता है। केवल इनडोर मरीजों की ही कोविड जांच कराई जा रही है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि अस्पताल में कोविड जांच और इलाज के पर्याप्त इंतजाम हैं।

पीएम केयर फंड से डीआरडीओ द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से 100 बेड के कोविड अस्पताल में आक्सीजन आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए होने की व्यवस्था की निगरानी भी पिछले दिनों माकड्रिल में किया गया था। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20-20 बेड के कोविड वार्ड में सभी उपकरणों को क्रियाशील रखने के साथ ही यहां आक्सीजन प्लांट को भी सक्रिय रखने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिया है।जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार का कहना है कोरोना जांच के लिए जिन मरीजों का सैंपल लेने का परामर्श चिकित्सक लक्षणों के आधार पर दे रहे हैं उनकी कोविड जांच कराएंगे। अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब में प्रतिदिन एक हजार लोगों के सैंपल की कोविड जांच हो रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि कोरोना के केस भले ही कम हैं, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। कोविड अस्पतालों में सभी सुविधा क्रियाशील रखने का निर्देश नोडल चिकित्साधिकारियों को दिया है। कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 8.31 करोड़ रुपये से शहर के सात पार्क बनेंगे स्मार्ट

संबंधित समाचार