ओटीटी प्लेटफार्म पर 6 मई को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर 06 मई को रिलीज होगी। बिग बी की फिल्म झुंड इस साल प्रदर्शित हुयी है। नागराज मंजुले निर्देशित यह फिल्म विजय बरसे के जीवन पर आधारित एक आत्मकथा है, जो एक रियल लाइफ हीरो और स्लम सॉकर के फाउंडर हैं। यह एक ऐसा …

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर 06 मई को रिलीज होगी। बिग बी की फिल्म झुंड इस साल प्रदर्शित हुयी है। नागराज मंजुले निर्देशित यह फिल्म विजय बरसे के जीवन पर आधारित एक आत्मकथा है, जो एक रियल लाइफ हीरो और स्लम सॉकर के फाउंडर हैं।

यह एक ऐसा संगठन है, जो फुटबॉल खेल के जरिए वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों की भलाई और विकास के लिए काम करता है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में विजय बरसे की भूमिका निभायी है।

फिल्म झुंड ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 6 मई को स्ट्रीम कर दी जाएगी।

निर्देशक नागराज मंजुले का मानना है, “झुंड में एक मजबूत नैरेटिव है, जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी है। बच्चों के साथ अमित जी ने सचमुच किरदारों में जान डाल दी है। दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिलने के बाद मुझे खुशी है कि अब लोगों को इसे जी5 पर डिजिटल रिलीज के साथ बार-बार देखने को मिलेगा।”

पढ़ें-अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ ‘Runway 34’ में काम कर उत्साहित हैं रकुल प्रीत सिंह, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

संबंधित समाचार