जहांगीरपुरी हिंसा: सियासत हुई तेज, हिंसा वाली जगह पर आज टीएमसी भेजेगी फैक्ट फाइंडिंग टीम, सपा का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचेगा
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी जिसमें पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आयी थीं। इस हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, अब टीएमसी ने जहांगीरपुरी में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का फैसला लिया है। टीएमसी के इस फैसले को …
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी जिसमें पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आयी थीं। इस हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, अब टीएमसी ने जहांगीरपुरी में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का फैसला लिया है। टीएमसी के इस फैसले को बीजेपी से बदला लेते हुए देखा जा रहा है।
दरअसल, बीजेपी ने भी बीरभूम जिले के बोगटुई में टीम भेजी थीं जहां नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया था और नादिया जिले के हंसखली में जहां एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी। कथित तौर पर लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। वहीं, अब इसके जवाब में जहांगीरपुरी हिंसा और बुलडोजर कार्रवाई मामले में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैक्ट फाइंडिंग टीम दिल्ली भेजने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, छह सांसदों वाला दल पार्टी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। टीम लोगों से इलाके में बात करेगी और घटना के बारे में पूछताछ करेगी। बता दें टीएमसी की छह सदस्यीय टीम में काकोली घोष दस्तीदार, शताब्दी रॉय, माला रॉय, प्रतिमा मंडल, सजदा अहमद और अपरूपा पोद्दार शामिल हैं।
बता दें, आज दोपहर 2 बजे प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचेगा। वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के संबंध में आज समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली पहुंचेगा। बता दें इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद शफीकुर्रहमान वर्क, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, सांसद एसटी हसन, राज्यसभा सांसद विभम्भर प्रसाद निषाद और पूर्व सांसद जावेद अली खान हैं जो दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें-
