मधुमक्खियों ने किया हमला, 14 छात्राएं जख्मी
काकीनाड़ा। आंध्र प्रदेश में काकीनाड़ा के सालीपेट इलाके में गुरुवार को स्कूल से लौटते वक्त मधुमक्खियों के हमले से 14 छात्राएं जख्मी हो गयी। जख्मी छात्राओं को तुरंत सरकारी जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां कैजुअल्टी वॉर्ड में उनका इलाज किया गया। शहर के विधायक द्वारमपुडी चंद्रशेखर रेड्डी, शहर के मेयर सुनकारा शिव प्रसन्ना …
काकीनाड़ा। आंध्र प्रदेश में काकीनाड़ा के सालीपेट इलाके में गुरुवार को स्कूल से लौटते वक्त मधुमक्खियों के हमले से 14 छात्राएं जख्मी हो गयी। जख्मी छात्राओं को तुरंत सरकारी जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां कैजुअल्टी वॉर्ड में उनका इलाज किया गया। शहर के विधायक द्वारमपुडी चंद्रशेखर रेड्डी, शहर के मेयर सुनकारा शिव प्रसन्ना सागर, अस्पताल के अधीक्षक डॉ वेंकट बुद्ध ने अस्पताल का दौरा कर घायल विद्यार्थियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
