अयोध्या : चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा टिकरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तारुन/अयोध्या। चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा टिकरी पहुंचा। यहां साधु-संतों का क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध चाक चौबंद रहे। तारुन थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार कांस्टेबल पुनीत व रघुवीर मौर्य आदि के साथ परिक्रमा के दौरान …

तारुन/अयोध्या। चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा टिकरी पहुंचा। यहां साधु-संतों का क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध चाक चौबंद रहे। तारुन थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार कांस्टेबल पुनीत व रघुवीर मौर्य आदि के साथ परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। धीरेन्द्र, चितामणि, विजय प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, दिलीप, अमर बहादुर, अखिल व अभय ने स्वागत किया।

परिक्रमार्थियों में जत्था प्रमुख सुरेन्द्र सिंह सहित स्वामी गया शरण ,राम नाथ महाराज ,मोतीराम छोटी छावनी, कामता दास महाराज, बहराइच दास, मीरा, आशा देवी, बुधनी देवी, माला, काशीराम, संतोष कुमार, महेश दास सहित साधु संत मौजूद रहे। इस दौरान दोनों पड़ाव स्थलों पर साधु संतों के जलपान भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से इनके साथ पीएसी की एक कम्पनी भी थी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: शिक्षक के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, निलंबन भी तय

 

संबंधित समाचार