अयोध्या: चार रुपए में कैसे बांटे स्कूल में बच्चों को सेब, केला, अंगूर?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में फल वितरण को भी महंगाई की नजर लग गई है। शिक्षक ही नहीं अधिकारी भी परेशान हैं कि इसे कैसे मुमकिन किया जाए, जबकि शासनादेश है कि प्रत्येक सोमवार छात्रों को फल वितरण किया जाए। छह साल पहले लागू योजना में अब तक एक पैसे की भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई …

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में फल वितरण को भी महंगाई की नजर लग गई है। शिक्षक ही नहीं अधिकारी भी परेशान हैं कि इसे कैसे मुमकिन किया जाए, जबकि शासनादेश है कि प्रत्येक सोमवार छात्रों को फल वितरण किया जाए। छह साल पहले लागू योजना में अब तक एक पैसे की भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

बताया जाता है कि कार्रवाई के भय से कहीं कहीं तो शिक्षक अपनी जेब से पैसे लगा कर बांट दे रहे हैं, लेकिन अधिकतर में वितरण नहीं हो पा रहा है। पुरानी वितरण की दरों पर वर्तमान की महंगाई में फल वितरण योजना मुर्झा रही है। बता दें कि कक्षा एक से आठ तक के राजकीय परिषदीय अर्द्ध सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों को ताजे व मौसमी फल वितरण करने की योजना एक जुलाई 2016 से लागू हुई थी।

उस समय प्रति सोमवार प्रति छात्र चार रुपये की दर से धनराशि स्वीकृत की गई थी। उसमें शर्त यह थी कि विद्यार्थियों को वितरित होने वाला फल ताजा व साबुत होगा। सड़े गले अथवा कटे हुए फल वितरित करने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। योजना को लागू हुए लगभग छह साल का वक्त बीतने को है। इस धनराशि में एक पैसे की बढ़ोतरी नहीं हुई है।

जबकि महंगाई प्रतिवर्ष करीब डेढ़ गुना बढ़ रही है। देखा जाए तो इस समय केले के अलावा कोई ऐसा फल नहीं है, जो चार रुपये में साबुत ही मिल सके। अनार 100 रुपये प्रति किलो, मुसम्मी 60 रुपये प्रति किलो, संतरा 80 रुपये प्रति किलो, सेब 150 रुपये प्रति किलो व केला 60 रुपये प्रति दर्जन की दर से बिक रहा है।

कहीं-कहीं विद्यालयों के शिक्षकों को फल वितरण के लिए अपनी जेब से पैसे लगाने पड़ रहे है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय भी इस संकट को स्वीकारते हैं। उनका कहना है कि इस संबंध में शासन से मार्गदर्शन के लिए पत्र भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि योजना चले इसका भी प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-परीक्षाफल वितरण और विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र, BIO ने वितरित किया परीक्षाफल

संबंधित समाचार