बिग बी ने फुल ऑन स्वैग में मारी हाई किक, पोस्ट देखकर टाइगर श्रॉफ ने दिया यह रिएक्शन
मुंबई। अमिताभ बच्चन का आज भी कोई जवाब नहीं है। एक्टिंग से लेकर फैशन और फिटनेस के आज भी बिग बी के लोग दिवाने है। अब एक्टर ने वो कर दिखाया है, जो कोई सोचा भी नहीं होगा। बिग बी ने हाली में एक पोस्ट शेयर किया है उसे देखकर यह तो साफ हो गया …
मुंबई। अमिताभ बच्चन का आज भी कोई जवाब नहीं है। एक्टिंग से लेकर फैशन और फिटनेस के आज भी बिग बी के लोग दिवाने है। अब एक्टर ने वो कर दिखाया है, जो कोई सोचा भी नहीं होगा।
बिग बी ने हाली में एक पोस्ट शेयर किया है उसे देखकर यह तो साफ हो गया है कि ऐला कोई काम नहीं है जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नहीं कर सकते हैं? बिग बी की नई पोस्ट में अमिताभ बच्चन फुल ऑन स्वैग में हाई किक मारते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी ने टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 के हाई किक स्टाइल को कॉपी किया है।
अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी टाइगर के स्टाइल को कॉपी करने से खुद को रोक नहीं पाए। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर टाइगर के एक्शन मूव्स की कॉपी करते हुए अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वो हाई किक मारते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को लेकर कैप्शन भी शेयर किया है, बिग बी ने लिखा- टाइगर श्रॉफ को ऐसे फ्लेक्सिबल किक मारकर मिलने वाले लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा कि मैं भी ट्राई करूं। उम्मीद है कि मुझे भी थोड़े लाइक्स मिलेंगे।
टाइगर की थी यह ख्वाहिश
पोस्ट को देखने के बाद टाइगर श्रॉफ बिग बी के पोस्ट पर खुश होकर उन्होंने मिस्टर बच्चन का शुक्रिया अदा किया है और अपनी खुशी जाहिर की। टाइगर श्रॉफ ने अमिताभ की किक की तारीफ करते हुए मेगा स्टार के फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं और तस्वीरों के साथ एक खास नोट लिखा है।टाइगर ने लिखा- अगर कुछ सालों बाद में आपकी तरह किक कर पाऊंगा तो यह मेरे लिए ब्लेसिंग होगी।
वैसे फैंस अमिताभ के इस अंदाज से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नंबर 1, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सर आपको किसी के साथ कंपेयर नहीं किया जा सकता है। और फैंस के कमेंटस और लाइक की कतार लगी हुई है।
यह भी पढ़ें-पिता अमिताभ बच्चन से तुलना करना नहीं चाहते हैं जूनियर बच्चन, एक्टर ने कहा- बाप, बाप होता है
