वाराणसी दे रहा 1 लीटर पेट्रोल और 2 नींबू फ्री का शानदार ऑफर, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। देश में मंहगाई से आम आदमी की जेब पर मार पड़ रही है। जिसे देखते हुए वाराणसी के एक मोबाइल दुकानदार ने मजेदार ऑफर निकाला है। वाराणसी के मोबाइल दुकान के मालिक ने ऑफर दिया कि अगर कोई उनके दुकान से 10 हजार के कीमत का मोबाइल खरिदेगा तो उसे एक लीटर पेट्रोल फ्री …

वाराणसी। देश में मंहगाई से आम आदमी की जेब पर मार पड़ रही है। जिसे देखते हुए वाराणसी के एक मोबाइल दुकानदार ने मजेदार ऑफर निकाला है। वाराणसी के मोबाइल दुकान के मालिक ने ऑफर दिया कि अगर कोई उनके दुकान से 10 हजार के कीमत का मोबाइल खरिदेगा तो उसे एक लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा।

दुकानदार का कहना है कि अगर उनके दुकान से कोई मोबाइल एसेसिरिस लेता है, जिसकी कीमत कम से कम 100 रुपये होती है तो उसे 2 नींबू फ्री दिया जाएगा। मोबाइल दुकान के मालिक के इस ऑफर की काफी चर्चा है। दुकान पर पहुंच रहे कस्टमर्स का कहना है कि दुकानदार की ऑफर अनोखी है।

दो-तीन में नींबू के दाम कम हो जाएंगे

सिगरा इलाके में भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की तरफ से आदिशक्ति के मंदिर में नींबू के बढ़ते दामों को कम करने की प्रार्थना के साथ तंत्र पूजा करते हुए नींबू की बलि दी गई। पुजारी का कहना था कि अब दो-तीन में नींबू के दाम कम हो जाएंगे।

भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष और तंत्र पूजा करने वाले हरीश मिश्र ने कहा था, ‘जब सरकार की नीतियां फेल हो जाती हैं, प्रशासनिक अमला भी असफल हो जाता है और जनता हताश और निराश हो जाती है तो हम लोग माता रानी के शरण में जाते हैं। नींबू का दाम आसमान छू रहा है और तंत्र पूजा की मुख्य सामग्री नींबू ही होती है।’

उन्होंने कहा, ‘एक-एक नींबू 15-15 रुपये का बिक रहा है और सरकार कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी विकट स्थिति में मां भगवती ही सहारा हैं। मां भगवती के सामने नींबू का बलि देकर तंत्र पूजा किया गया है और उम्मीद है कि 2 से 3 दिन के भीतर ही नींबू के दाम में अप्रत्याशित रूप से गिरावट आएगी और नींबू सस्ता हो जाएगा।’

पढ़ें-सीएम योगी ने दिए निर्देश, नए पैटर्न से होंगे 10वीं और 12वीं के UP Board Exam

संबंधित समाचार