बरेली: सिपाही से अभद्रता पड़ी भारी, हटाए गए जीआरपी निरीक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बीते दिनों सिपाही प्रमोद यादव के साथ मारपीट के आरोपों में की गई है। अब मुरादाबाद से भेजे गए निरीक्षक ध्रुव कुमार को बरेली जंक्शन जीआरपी पोस्ट की कमान दी गई है। बुधवार को उन्होंने अपना पदभार …

बरेली, अमृत विचार। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बीते दिनों सिपाही प्रमोद यादव के साथ मारपीट के आरोपों में की गई है। अब मुरादाबाद से भेजे गए निरीक्षक ध्रुव कुमार को बरेली जंक्शन जीआरपी पोस्ट की कमान दी गई है। बुधवार को उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया।

दरअसल, बीते दिनों जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह पर सिपाही प्रमोद यादव ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता और सीओ देवी दयाल से शिकायत की थी। आरोप था कि छुट्टी को लेकर प्रभारी निरीक्षक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सिपाही के साथ अभद्रता की।

सीओ देवी दयाल इस मामले की जांच कर रहे थे। थाने के दूसरे स्टाफ में भी प्रभारी निरीक्षक के इस रवैये के खिलाफ आक्रोश था। अब उन्हें जंक्शन से हटा दिया गया। बुधवार को नए प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने थाने के स्टाफ के साथ बैठ भी की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-

बरेली: छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक के विरुद्ध सौंपी जाएगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार