अयोध्या: बढ़ी बिजली की खपत, गांवों में हो रही कटौती, आम जन परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मई-जून से पहले ही कहर बरपा रही गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था ही कि बिजली विभाग ने भी ढुलमुल रवैया अपनाते हुए कटौती शुरू कर दी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की ओर से निर्धारित शेड्यूल को दरकिनार कर कटौती की जा रही …

अयोध्या। मई-जून से पहले ही कहर बरपा रही गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था ही कि बिजली विभाग ने भी ढुलमुल रवैया अपनाते हुए कटौती शुरू कर दी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की ओर से निर्धारित शेड्यूल को दरकिनार कर कटौती की जा रही है। यह हाल तब है जब शहर में बिजली का लोड दोगुना बढ़ा है।

प्रचंड गर्मी के साथ ही जिले में बिजली कटौती से भी हाहाकार मचा हुआ है। नगर क्षेत्र के सब स्टेशनों पर लगभग सभी फीडरों पर लोड बढ़ा है। मध्यांचल विघुत वितरण निगम के मुताबिक गर्मी से पूर्व नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन 23 मिलियन यूनिट लोड दर्ज किया जाता था, जो अब बढ़कर 35 मिलियन प्रतिदिन हो गया है। निगम के अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार ने बताया कि लोगों से जरूरत के मुताबिक ही बिजली उपभोग की अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया कि लोड चेकिंग के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। सबसे बुरे हालत ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। सोहावल, बीकापुर और मिल्कीपुर तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में दो से ढाई घंटे बिजली कटौती बढ़ गई है। इसके अलावा जर्जर तारों और खराब उपकरणों के कारण भी आपात कटौती लोगों के लिए संकट बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उप केंद्रों के फीडरों की स्थिति भी बेहद जर्जर है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय उप केंद्रों पर शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं होती है। कटौती से किसान ही नहीं बल्कि व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान है।

पेयजल आपूर्ति निर्बाध रखने के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा ने निर्बाध स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराने व पशु पक्षियों के पीने हेतु तालाब और पोखरों को भरवाते हुये पेयजल की समस्या का समय सीमा के अंदर समाधान किया जाय। जनपद स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुये नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया जाय व प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट किया जाय।

जल स्त्रोतों इंडिया मार्क-2 हैंडपम्प, ग्रामीण पेयजल योजना आदि को सुचार रूप से संचालित कराते हुये ग्रामीण आबादी को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय।

पारा 42 के पार, बीमारियों से लोग लाचार

बुधवार को एक बार फिर अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। नरेंद्र देव कृषि विवि के अनुसार 42.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। हालांकि अगले तीन दिन बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है।

इधर, गर्मी बढ़ने से मौसमी बीमारियों ने भी लोगों को गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल समेत निजी चिकित्सालयों में उल्टी डायरिया के मरीज भी बढ़े हैं। खासकर बच्चे और उम्रदराज लोग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं।

पढ़ें- आगरा: बढ़ती गर्मी से परेशान ताजनगरी, मौसम विभाग ने जताए आंधी के साथ बारिश के आसार

संबंधित समाचार