मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद, मां गंगा का भी करेंगे दर्शन

मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद, मां गंगा का भी करेंगे दर्शन

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में प्रस्तावित तीन दिवसीय दौरे को लेकर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) बुधवार की शाम को पहुंच जाएंगे। वे जहां काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का दर्शन कर पूजन-अर्चन करेंगे। वे मां गंगा का दर्शन करने भी जाएंगे और अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को प्रवाहित करेंगे। …

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में प्रस्तावित तीन दिवसीय दौरे को लेकर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) बुधवार की शाम को पहुंच जाएंगे। वे जहां काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का दर्शन कर पूजन-अर्चन करेंगे। वे मां गंगा का दर्शन करने भी जाएंगे और अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को प्रवाहित करेंगे।

पीएम प्रविंद्र जगन्नाथ की यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ भी बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैठक नदेसर स्थित तारांकित होटल में होगी। मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ के लिए खास तैयारी कर रखी है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सजावट की गई है।

स्कूली बच्चे भारत और मॉरिशस के ध्वज के साथ उनका अभिनंदन करेंगे। पीएम प्रविंद्र गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करेंगे और मां गंगा का पूजन करके अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को प्रवाहित करेंगे। बता दें कि प्रविंद्र जगन्नाथ भारत में आठ दिवसीय यात्रा पर पहुंच रहे हैं।

शाम चार बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वे शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। प्रविंद्र जगन्नाथ का यूपी से नाता रहा है। उनके पूर्वज बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मूल निवासी थे। उन्होंने 2019 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा था कि नए भारत की विकास यात्रा में हम भी सहभागी बनना चाहते हैं। ऐसे में प्रविंद्र जगन्नाथ का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: उप राष्ट्रपति ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में टेका मत्था, मंदिर में की पूजा-अर्चना