अयोध्या: चौरासी कोसी परिक्रमा के लिये महादेवा घाट पहुंचा परिक्रमार्थियों का जत्था

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों का जत्था बुधवार को अपने चौथे पड़ाव स्थल गोसाईगंज के महादेवा घाट पर पहुंचा। परिक्रमा का संचालन बाबा गयादास व वीएचपी के संगठन मंत्री सुरेन्द्रसिंह कर रहे हैं। सुबह 6 बजे जत्था कस्बे की सीमा में प्रवेश किया तो भाजपा नेता शेखर जायसवाल व महादेवा घाट जीर्णोद्धार समिति …

अयोध्या। चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों का जत्था बुधवार को अपने चौथे पड़ाव स्थल गोसाईगंज के महादेवा घाट पर पहुंचा। परिक्रमा का संचालन बाबा गयादास व वीएचपी के संगठन मंत्री सुरेन्द्रसिंह कर रहे हैं।

सुबह 6 बजे जत्था कस्बे की सीमा में प्रवेश किया तो भाजपा नेता शेखर जायसवाल व महादेवा घाट जीर्णोद्धार समिति की अगुवाई में कस्बे के लोगों ने माला पहनाकर साधु-संतों का स्वागत किया।

परिक्रमा में महिलाओं की भी भागीदारी दिखी। बाबा गया दास ने कहा कि धर्मनगरी अयोध्या की सीमा चौरासी कोस में फैली हुई थी। चौरासी कोसी परिक्रमा करने से चौरासी लाख योनियों से मुक्ति मिल जाती है। विहिप के संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिक्रमा में मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रान्तों के भक्तगण शामिल हैं।

महादेवा घाट पर परिक्रमार्थियों के जलपान, भोजन व विश्राम की समुचित व्यवस्था की गयी थी। घाट पर स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सहित पुलिस व नगर पंचायत के सफाई कर्मी जुटे रहे। परिक्रमा रात्रि विश्राम के बाद अपने अगले पड़ाव स्थल टिकरी को रवाना हो जायेगी।

जयप्रकाश गुप्ता, ध्रुव बरनवाल, विनोद बरनवाल, हनुमान प्रसाद, चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू, ईओ आलोक कुमार मिश्र, कोतवाली प्रभारी केके मिश्र, डॉ. इन्द्रजीत, डॉ. बृजेन्द कुमार, संजय कुमार,राजन सोनी, सुनील सहित तमाम भक्तजन सेवा भाव में लगे रहे।

पढें- बहराइच: घाघरा घाट से चौकाघाट तक लगा भीषण जाम, यात्री फंसे

संबंधित समाचार