मैनचेस्टर युनाइटेड और लिवरपूल के प्रशंसकों ने जताई क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हमदर्दी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लिवरपूल। अपने नवजात जुड़वा बच्चों में से एक के निधन के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रति मैनचेस्टर युनाइटेड और लिवरपूल फुटबॉल क्लबों के प्रशंसकों ने प्रीमियर लीग मैच के दौरान सहानुभूति जताई। रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) ने सोमवार को अपने बच्चे के निधन की जानकारी दी। युनाइटेड के सात …

लिवरपूल। अपने नवजात जुड़वा बच्चों में से एक के निधन के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रति मैनचेस्टर युनाइटेड और लिवरपूल फुटबॉल क्लबों के प्रशंसकों ने प्रीमियर लीग मैच के दौरान सहानुभूति जताई। रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) ने सोमवार को अपने बच्चे के निधन की जानकारी दी।

युनाइटेड के सात नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी रोनाल्डो के समर्थन में क्लब के प्रशंसकों ने ‘वीवा रोनाल्डो’ के नारे लगाये। लिवरपूल के प्रशंसकों ने भी क्लब का गीत ‘ यू विल नेवर वॉक अलोन’ गाया।

लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लोप ने कहा ,‘‘ फुटबॉल ऐसा ही होना चाहिये । इस मौके पर कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं। इस समय सबसे जरूरी यही है ।’’ युनाइटेड के अंतरिम मैनेजर राफ रांगनिक ने कहा ,‘‘ इससे बुरा किसी के साथ क्या हो सकता है ।’’युनाइटेड को लिवरपूल ने 4 . 0 से हराया।

ये भी पढ़ें : पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का पद खतरे में, जानें क्यों?

संबंधित समाचार