लखनऊ: 19वीं रमजान के जुलूस पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, सुबह चार बजे से लागू होगा डायवर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में 19वीं रमजान को गुरुवार सुबह 5:30 बजे से एक जुलूस रोजा-ए-काजमैन थाना सआदतगंज से प्रारंभ होगा। जुलूस मसूर नगर तिराहा, टुड़ियागंज तिराहा से बाएं मुड़कर नक्खास, मेफेयर तिराहा से नाजिम साहब का इमामबाड़ा पाटानाला चौकी के पास शिया कॉलेज होते हुए इमामबाड़ा मो. तकी के पास पहुंचकर समाप्त होगा। डीसीपी यातायात सुभाष …

लखनऊ। राजधानी में 19वीं रमजान को गुरुवार सुबह 5:30 बजे से एक जुलूस रोजा-ए-काजमैन थाना सआदतगंज से प्रारंभ होगा। जुलूस मसूर नगर तिराहा, टुड़ियागंज तिराहा से बाएं मुड़कर नक्खास, मेफेयर तिराहा से नाजिम साहब का इमामबाड़ा पाटानाला चौकी के पास शिया कॉलेज होते हुए इमामबाड़ा मो. तकी के पास पहुंचकर समाप्त होगा।

डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य ने जानकारी दी कि गुरुवार को यातायात का डायवर्जन सुबह चार बजे से किया जा रहा है। डायवर्जन के दौरान किसी प्रकार की यातायात समस्या होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 6389304141 या 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन रास्तों पर बदला रहेगा यातायात

  • फूलमंडी तिराहा से हैदरगंज तिराहा तक ओवर ब्रिज पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन नहीं होगा।
  • कटरा (कल्लू) तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन रोजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेंगे। इधर जाने वाले वाहन बड़े तालाब राजाजीपुरम होकर अपने जा सकेंगे।
  • लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे पर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • टुड़ियागंज तिराहे वाहन मंसूरनगर, गिरधारी इंटर कॉलेज, सआदतगंज की ओर नहीं जा सकेंगें। इधर जाने वाले वाहन बाजारखाला, हैदरगंज तिराहा होकर निकल सकेंगे।
  • मंसूर नगर तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन रोजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन नौबस्ता की ओर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • सआदतगंज / रोजा-ए-काजमैन तिराहे से किसी प्रकार के वाहन रोजा-ए-काजमैन इमामबाड़ा/ नगर की ओर नहीं आ सकेंगे। इधर जाने वाले वाहन चौपटिया होकर निकलेंगे।
  • अकबरी गेट (मेफेयर) तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को नक्खास तिराहे मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एक मिनारा, चौकथाना चौराहा या कश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को सकेंगे।
  • कमला नेहरू कॉसिंग (मेडिकल क्रॉस) से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगें, बल्कि यह वाहन कोनेश्वर/ मेडिकल कालेज चौराहा की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन नाका चौराहा/ मेडिकल कालेज की ओर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मेरा भी किया जाए चालान: परिवहन मंत्री

संबंधित समाचार