हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 56,741 के लेवल पर खुला, निफ्टी 17,000 के ऊपर
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ होती दिख रही है। हैवीवेट्स के हरे निशान में लौटने के चलते आज घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग अच्छी तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रही थी लेकिन खुलते ही बाजार फिर लाल निशान में फिसल गया। हालांकि तुरंत ही मार्केट ने पिकअप लिया और फिर हरे निशान …
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ होती दिख रही है। हैवीवेट्स के हरे निशान में लौटने के चलते आज घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग अच्छी तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रही थी लेकिन खुलते ही बाजार फिर लाल निशान में फिसल गया। हालांकि तुरंत ही मार्केट ने पिकअप लिया और फिर हरे निशान में लौटा।
बता दें आज एनएसई का निफ्टी 17045 के स्तर पर खुला था और कल ये 17,000 के नीचे फिसल गया था लेकिन आज ओपनिंग में फिर से इस अहम लेवल के ऊपर आ गया है। हालांकि बाजार खुलते ही निफ्टी एक बार फिर 17 हजार के नीचे चला गया था लेकिन दोबारा 100 अंक ऊपर चढ़कर ये स्तर पार कर लिया। वहीं अगर सेंसेक्स की बात करें तो ये 56,741 के लेवल पर खुला है।
