लखनऊ: मुस्लिम महिलाओं के हक में HC ने दिया बड़ा फैसला, तलाकशुदा महिलाएं भी पति से ले सकेंगी गुजारा भत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने सोमवार को मुस्लिम महिलाओं के हक में बड़ा फैसला दिया है। अब तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं भी अपने पति से गुजारा भत्ता मांग सकती हैं। कोर्ट ने कहा कि महिलाओं को भी धारा 125 के तहत पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है। वे इद्दत की अवधि के …

लखनऊ। इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने सोमवार को मुस्लिम महिलाओं के हक में बड़ा फैसला दिया है। अब तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं भी अपने पति से गुजारा भत्ता मांग सकती हैं।

कोर्ट ने कहा कि महिलाओं को भी धारा 125 के तहत पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है। वे इद्दत की अवधि के बाद भी इसे ले सकती हैं।

कोर्ट ने यह भी साफ किया कि तलाकशुदा महिलाओं को यह अधिकार तभी तक है, जब तक वे दूसरी शादी नहीं कर लेतीं। यह फैसला न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने रजिया के आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर दिया गया।

पढ़ें- मुरादाबाद: दहेज के लिए तलाक देने में पति समेत छह पर मुकदमा

 

संबंधित समाचार