रणबीर-आलिया की मेहंदी की कुछ और तस्वीरें हुईं आउट, सालियों के बीच फंसे दूल्हे मियां, देखें फोटो

रणबीर-आलिया की मेहंदी की कुछ और तस्वीरें हुईं आउट, सालियों के बीच फंसे दूल्हे मियां, देखें फोटो

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। आलिया भट्ट अब मिसेज कपूर बन गई हैं और कपूर परिवार ने नई बहू का स्वागत खूब ठाठ से किया। अब फाइनली रणबीर आलिया एक हो गए हैं। कभी रणबीर को अपना क्रश बताने वाली आलिया अब उनकी …

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। आलिया भट्ट अब मिसेज कपूर बन गई हैं और कपूर परिवार ने नई बहू का स्वागत खूब ठाठ से किया। अब फाइनली रणबीर आलिया एक हो गए हैं। कभी रणबीर को अपना क्रश बताने वाली आलिया अब उनकी दुल्हनिया बन गई हैं।रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के 5 दिन बात कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दूल्हा-दुल्हन जमकर धमाल करते दिख रहे हैं।यह तस्वीर आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी की हैं जिसमें वो जमकर डांस करती दिख रही हैं।

दोस्त तान्या शाह गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर आलीया के साथ मस्ती वाले पलो की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें रणबीर उन्हें किस करते दिख रहे हैं।

आलिया अपनी मेहंदी सेरेमनी में पिंक कलर के लहंगे के अलावा लाल रंग का अनारकली सूट भी पहना जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थीं। शादी की खुशी उनको फेश पर साफ देखने को मिल रही है।रणबीर ने भी अपने हाथों में मेहंदी से आलिया का नाम लिखवाकर उन्हें खुश कर दिया।कपल ने मेहंदी सेरेमनी के दौरान काफी रोमांटिक अंदाज में फोटोज क्लिक कराईं। जिन्हें देखकर दोनों के फैन बेहद खुश हैं।अपनी मेहंदी सेरेमनी में आलिया गर्ल गैंग के साथ मिलकर खूब मस्ती करती दिख रही है।आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।यह भी पढ़ें-रणबीर-आलिया की Mehendi की फोटो OUT, शादी में हर जगह मौजूद थे ऋषि कपूर, देखें PICS

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के व्यक्ति का दावा, हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकवादी ने उससे की थी बात
चीन पर दिखा ट्रंप के टैरिफ का असर, अप्रैल में आई निर्यात ऑर्डर में गिरावट
Bareilly: पैसे और जमीन की भूख में अंधे हुए रिश्ते, किसान की हत्या में पूरा परिवार शामिल, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी
बदायूं: भाजपा नेता बोले- वक्फ संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ
ICSE-ISC Result 2025 Declared: CISCE ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे चेक करें अपने प्रतिशत
'पोस्टरबाजी और बयानबाजी की आड़ में घिनौनी राजनीति बर्दाश्त नहीं', पहलगाम हमले पर साथ आए सभी पार्टियां- मायावती