छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में नक्सली हमला, रेत खदान में खड़े 8 वाहनों को किया आग के हवाले,

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल हाइवे 63 पर मौजूद मिंगाचल बस्ती में नक्सलियों ने बीती रात एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए रेत खनन में लगे 6 डम्परों और दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी की घटना में सभी वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, …

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल हाइवे 63 पर मौजूद मिंगाचल बस्ती में नक्सलियों ने बीती रात एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए रेत खनन में लगे 6 डम्परों और दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी की घटना में सभी वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, हालांकि पहली बार नक्सली घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सभी वाहन 90 प्रतिशत तक जल चुके थे। इस घटना के बाद एक बार फिर नेशनल हाइवे पर दहशत का माहौल है।

इधर बीते 24 घंटे में बीजापुर और दंतेवाड़ा में कुल 15 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने मिंगाचल बस्ती में शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार की रेत डंप साइट पर पहुंचकर वहां खड़े 6 डम्पर और 2 जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल CRPF कैम्प से महज दो किलोमीटर दूर और थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

लंबे समय के बाद नक्सलियों ने एनएच-63 के करीब आकर इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दिया है, वहीं जिले के फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी पहली बार घटना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी वाहन 90 प्रतिशत तक जल चुके थे। एनएच 63 को अब तक काफी सुरिक्षत माना जाता था, लेकिन इस घटना ने एक बार फि सभी राहगीरों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- कुपवाड़ा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद