बहराइच : अकीदत से मनाया हजरत अहमद शाह का 76वां उर्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जरवल में स्थित हजरत अहमद शाह बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया।अकीदतमंदों की दरगाह परिसर में भीड़ देखने को मिली। सभी धर्म के लोगों ने अहमद शाह बाबा के दरबार मे अकीदत के फूल व चादर पेश की,और देश में खुशहाली की दुआ मांगी। जरवल कस्बा में लखनऊ बहराइच …

बहराइच। जरवल में स्थित हजरत अहमद शाह बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया।अकीदतमंदों की दरगाह परिसर में भीड़ देखने को मिली। सभी धर्म के लोगों ने अहमद शाह बाबा के दरबार मे अकीदत के फूल व चादर पेश की,और देश में खुशहाली की दुआ मांगी।

जरवल कस्बा में लखनऊ बहराइच मार्ग के निकट स्थित हजरत अहमदशाह बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया।अकीदतमंद को भीड़ दरगाह परिसर में गागर चादर के साथ देखने को मिला। सभी धर्म के लोगों ने अहमदशाह बाबा के दरबार मे अकीदत के फूल पेश किए और देश में खुशहाली की दुआ मांगी।

इस अवसर पर कव्वाल अफसर वारसी मुम्बई व अन्य वालों ने  कव्वाली पेश की।नबी की शान में एवं वलियों की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। मुंबई से कव्वाल अफसर वारी के कलाम पर लोग झूम उठे। कव्वाली का आगाज अहमद शाह बाबा के 76 वा उर्स पर कलाम पेश करते हुए कव्वाली का प्रोग्राम आगे बढ़ाया।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार अहमद और मिथुन ने आए हुए सभी कव्वालों की हौसला अफजाई की। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमेशा सच्चाई और ईमान के रास्ते पर चलना चाहिए। हमें बुरी आदतों से बचना है। मेला कमेटी अध्यक्ष  चुन्नू कुरेशी ने मेले में आए हुए सभी जायरीओं का ख़ैर मकदम किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बरेली: शाह शराफत मियां का छमाही उर्स शुरू

संबंधित समाचार