नैनीताल: पालिका ने नहीं माने कमिश्नर के आदेश
नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के आदेश के बाद भी नगर पालिका की ओर से वेंडर जोन पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। यहां अभी भी अवैध रूप से कई फड़ कारोबारी अपनी दुकान लगा रहे हैं। यही नहीं, निर्धारित समय से पहले ही फड़ कारोबारी यहां अपनी दुकानें लगा जा रहे …
नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के आदेश के बाद भी नगर पालिका की ओर से वेंडर जोन पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। यहां अभी भी अवैध रूप से कई फड़ कारोबारी अपनी दुकान लगा रहे हैं। यही नहीं, निर्धारित समय से पहले ही फड़ कारोबारी यहां अपनी दुकानें लगा जा रहे हैं।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हाल ही में हाईकोर्ट के आदेशों के तहत वेंडर जोन पर पालिका को सकारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देते हुये यहां अवैध रूप से दुकान चला रहे फड़ कारोबारियों को हटाने को कहा था। साथ ही उनके लिए निर्धारित समय के अनुसार दुकानें लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कारोबारी सुबह 11 बजे से ही अपनी दुकानें लगा रहे हैं। जबकि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार शाम 4 बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। इसके बावजूद भी नगर पालिका की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लंबे समय से चल रहा मामला
नैनीताल में वेंडर जोन के विस्थापन का मामला लंबे समय से चल रहा है। पालिका में 121 फड़ कारोबारी पंजीकृत हैं, जबकि 300 से अधिक अन्य लोगों ने भी अस्थायी फड़ कारोबार के लिए आवेदन किए हैं। बीते दिनों व्यापार मंडल ने बैठक कर शीघ्र विस्थापन न होने पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर करने की चेतावनी दी थी। साथ ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान पालिका ईओ से वेंडर जोन विस्थापन और निर्धारित मानकों के अनुसार समय निर्धारित करने को कहा था। जिस पर ईओ ने एक पखवाड़े में विस्थापन करने का समय मांगा था। लेकिन इसके बावजूद भी धड़ल्ले से वेंडर जोन में मनमाफिक तरीके से फड़ लगाए जा रहे हैं।
शीघ्र करेंगे वेंडरों को नियत स्थल अलॉट
पालिका के ईओ अशोक कुमार ने कहा कि पालिका के पास तल्लीताल टैक्सी स्टैंड के समीप, मल्लीताल बारापत्थर चौकी, चौराहा तथा बारापत्थर पार्किंग में स्थान नियत है। वेंडरों को पूर्व में ही उक्त स्थान दिखा दिए गये हैं। शीघ्र ही वेंडरों को नियत स्थल अलॉट कर दिए जाएंगे, जहां वह रोटेशन के तहत निर्धारित समय में ही कारोबार कर सकेंगे।
