मुरादाबाद : फेसबुक पर युवती की फेक आईडी बनाकर डाली आपत्तिजनक फोटो, शिकायत पर साइबर सेल ने शुरू की जांच
मुरादाबाद, अमृत विचार। फेसबुक पर युवती की फेक आईडी बनाकर आरोपी ने आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। आरोपी ने युवती के फेसबुक फ्रेंड के फोटो को एडिट करके उसे बदनाम करने का प्रयास किया। पीड़िता ने ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस और मुख्यमंत्री से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सक्रिय हुई …
मुरादाबाद, अमृत विचार। फेसबुक पर युवती की फेक आईडी बनाकर आरोपी ने आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। आरोपी ने युवती के फेसबुक फ्रेंड के फोटो को एडिट करके उसे बदनाम करने का प्रयास किया। पीड़िता ने ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस और मुख्यमंत्री से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सक्रिय हुई साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महानगर निवासी एक युवती का फेसबुक पर अकाउंट है। किसी ने उसके फेसबुक पर उसके नाम से फेक आईडी बना ली। इसके बाद उसके फेसबुक दोस्त का फोटो एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट डालकर युवती को बदनाम करने का प्रयास किया। युवती ने आरोपी को कई बार समझाने का प्रयास भी किया, मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बदनामी के डर से युवती मानसिक तनाव में आ गई।
पीड़िता ने मुरादाबाद पुलिस, यूपी पुलिस, डीएम और मुख्यमंत्री को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस मुख्यालय से मुरादाबाद पुलिस को युवती की मदद करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। मुख्यालय के आदेश पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ‘सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर हो कार्रवाई’, कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर की मांग
