बाराबंकी: भाजपा जिला अध्यक्ष ने पखारे सफाई कर्मियों के पांव, स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाराबंकी। सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत भाजपाई सभी वर्गों के मध्य पहुंचकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करने में जुटे हैं। सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।जिले के सभी मंडलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंकी में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व अन्य कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों …
बाराबंकी। सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत भाजपाई सभी वर्गों के मध्य पहुंचकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करने में जुटे हैं। सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।जिले के सभी मंडलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बंकी में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व अन्य कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों के पैर पखार कर उनका स्वागत व माला पहनाकर अभिनन्दन किया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है जहां सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन के दूत हैं।जो शहरों को साफ-सुथरा रखने में सपना जीवन खपा देते हैं।इस अवसर पर देवराज त्रिपाठी,सतीश जायसवाल,सुमित बाल्मीकि, रुद्र प्रताप अवस्थी,अभिषेक जायसवाल मौजूद रहे।
पढ़ें- देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई गाथाएं लिख रहा है: पीएम मोदी
