बाराबंकी: RBI ने बैंकों का समय बदला, गाइडलाइन जारी होने के बाद भी 9 बजे नहीं खुल रहे बैंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग से जुड़े कामकाज करने वालों को राहत देने का काम किया है। अब बैंक ग्राहकों के लिए एक घंटा पहले खुल जाएगा। क्योंकि आरबीआई ने देश में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। अब बैंक सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे। जबकि उनके बंद …

बाराबंकी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग से जुड़े कामकाज करने वालों को राहत देने का काम किया है। अब बैंक ग्राहकों के लिए एक घंटा पहले खुल जाएगा। क्योंकि आरबीआई ने देश में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। अब बैंक सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे। जबकि उनके बंद होने का समय पहले ही जैसा रहेगा।

इससे विशेषकर उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा जो लोग नौकरी पेशा इत्यादि से जुड़े हैं। वह 10  बजे से पहले बैंक पहुंचकर अपना आवश्यक कार्य कर या करा सकते हैं।

दरअसल कोरोना वायरस के चलते बैंकों के खुलने के समय को आगे बढ़ा दिया गया था। जिसे अब फिर से पुराने दिनों की तरह सामान्य कर दिया गया है। आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों की हकीकत जानने जब अमृत विचार की टीम बाराबंकी स्थित ग्रामीण इलाकों के मसौली और साहावपुर क्षेत्र के बैंक पहुंची। तो घड़ी में 9  बज कर 30 मिनट हुए थे और मसौली स्थित आर्यावर्त बैंक के शटर पर ताला लटक रहा था।

टीम आगे बढ़ी और मसौली चौराहे स्थित यूनियन बैंक पहुंची। तो यहां बैंक में अंदर से ताला लटक रहा था। पूरी बैंक में एक कर्मचारी काम कर रहा था। यहां पर तैनात गार्ड ने बताया की बैंक खुलने का समय 10 बजे है। अभी बैंक मैनेजर नहीं आए हैं। 10 बजे के बाद आकर बात करिएगा।

कुछ ऐसा ही नजारा शहावपुर स्थित यूनियन बैंक का भी नजर आया। यहां पर भी बैंक में अंदर से ताला लटक रहा था और एक कर्मचारी कार्यरत था। बैंक के गार्ड से बात करने पर पता चला बैंक मैनेजर यहां पर भी नहीं आए है। 10 बजे के बाद बैंक खुलने पर ग्राहकों के काम किए जाएंगे।

पढ़ें- RBI में निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

संबंधित समाचार