शाहजहांपुर: बेटे ने पिता को मारी गोली, हालत नाजुक
शाहजहांपुर,अमृत विचार। सेहरामऊ दक्षिणी के गांव चांदापुर में युवक ने जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करते हुए पिता को गोली मार दी। दूसरे बेटे ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। सेहरामऊ दक्षिणी के गांव चांदापुर में युवक ने जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करते हुए पिता को गोली मार दी। दूसरे बेटे ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
दूसरे बेटे ने पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट शुरु कर दी है। चांदापुर निवासी अनिल ने बताया शनिवार रात पिता अहिवरन लाल खेत से लौटकर घर आए थे। जो खाना खाकर अपने दूसरे घर पर जा रहे थे। घर से निकले पर वह गांव के ही मुकेश के घर पास पहुंचे तो जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज भाई अखिलेश ने तमंचे से पिता को पीठ में गोली मार दी।
गोली की सुनकर गांव वाले अपने घरों से बाहर निकले और मामले कर सूचना परिजनों को दी सूचना मिलते ही बेटा सोम, पत्नी पुष्पा व तहेरा भाई राकेश भाग कर मौके पर पहुंचे तो देखा तो पिता खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और पास में ही अखिलेश तमंचे को लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा था।
इतने में अखिलेश ने परिजनों को आते देख लिया तभी वह सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। उसने बताया वह खेत पर था तभी मामले की सूचना उसे दी गई तभी वह भागते हुए मौके पर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायल पिता को मेडिकल कालेज पहुंचवाया। वहां उनकी हालत नाजूक बनी हुई है। हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ भेज दिया गया।
आठ साल पहले से चल रहा थी तकरार
आरोपी अखिलेश और पिता अहिवरन के बीच करीब आठ साल से जमीन बंटवारे को लेकर तकरार चल रही थी। पिता से जमीन मांगने के बाद उसे जमीन नहीं दी गई। तभी वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने लगा। तभी शनिवार रात को उसने तंग आकर भाई के घर से खाना खा कर निकले पिता के गोली मार कर भाग गया।
घायल को इलाज के भेज दिया गया है। दूसरे बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।—अखंड प्रताप सिंह, सीओ सदर
ये भी पढ़ें-
बरेली: नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान, नशे में करेंगे उत्पात
