हल्द्वानी: 18 अप्रैल से नैनीताल जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लगेंगे स्वास्थ्य मेले, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। सोमवार से जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 18 से 24 अप्रैल तक लगने वाले इस स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य जांच के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की ओर संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसमें विभिन्न विभागों के …

हल्द्वानी,अमृत विचार। सोमवार से जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 18 से 24 अप्रैल तक लगने वाले इस स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य जांच के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की ओर संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार और तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं ताकि क्षेत्रवासी इसका लाभ ले सके।

तिथि ब्लॉक
18 अप्रैल – राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं, राउमा विद्यालय बैलजूड़ी
19 अप्रैल -रामलीला मैदान भीमताल
20 अप्रैल -नगर निगम हल्द्वानी
20 अप्रैल -ब्लॉक कार्यालय ओखलकांडा
21 अप्रैल -सीएचसी बेतालघाट, जनमिलन केंद्र धारचुली धारी, रामगढ़ ब्लॉक
24 अप्रैल -राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग