IPL 2022, GT vs CSK : गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले एमएस धोनी बने स्पिनर, नेट्स में किया जमकर अभ्‍यास…वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे के MCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या आमने-सामने होंगे। मैच से पहले चेन्नई टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे के MCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या आमने-सामने होंगे। मैच से पहले चेन्नई टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक अलग ही अवतार में देखा गया। दरअसल, एमएस धोनी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेट्ंस
गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले सीएसके ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर धोनी की गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर फैंस में कमेंट करते हुए धोनी को ऑलराउंडर बताया। एक यूजर ने माही का नाम रविचंद्रन धोनी लिखा। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुरलीधरन धोनी। जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए हेलिकॉप्टर शॉट की मांग कर दी। उसने लिखा- मैं धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट का इंतजार कर रहा हूं।

चेन्नई टीम ने पांच में से एक ही मैच जीता
चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक पांच मैच खेले, जिसमें से एक मुकाबले में ही जीत दर्ज की है। चार में टीम को हार मिली है। चेन्नई टीम ने इस सीजन के शुरुआती लगातार चार मैच हारे थे। इसके बाद पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज की। चेन्नई टीम ने पिछले यानी 5वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रनों से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से निराश हैं रोहित शर्मा, कहा- ‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं…’

संबंधित समाचार