बरेली: सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग पर जाम से मिलेगी निजात, अंडरपास को लेकर सहमति
बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि के नजदीक रेल क्रासिंग पर लंबे समय से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। शवों के दाह संस्कार को आने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक बंद होने पर लोगों को शव लेकर खड़े रहना पड़ता है। वहीं चौधरी तालाब …
बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि के नजदीक रेल क्रासिंग पर लंबे समय से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। शवों के दाह संस्कार को आने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक बंद होने पर लोगों को शव लेकर खड़े रहना पड़ता है।
वहीं चौधरी तालाब स्थित हार्टमन रेलवे क्रासिंग को आरओबी बनने के बाद बंद कर दिया था, जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। दोनों महत्वपूर्ण मामलों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से मिले और इन समस्याओं से अवगत कराया।
सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात दिलाने और हार्टमन क्रॉसिंग की समस्या दूर करने के लिए शनिवार को संतोष गंगवार और विधायक संजीव अग्रवाल ने रेल अधिकारियों के साथ दोनों स्थानों का निरीक्षण किया और अंडरपास बनाने को लेकर चर्चा की। मौके पर अंडरपास को लेकर नक्शा भी देखा गया।
इज्जतनगर डीआरएम आशुतोष पंत की मौजूदगी में हुए निरीक्षण के बाद सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने को सहमति दे दी गई। इसके बाद शाम को जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी डीएम शिवाकांत द्विवेदी से मिले और अंडरपास को मंजूरी दिलाने को लेकर चर्चा की। सिटी श्मशान भूमि को जाने वाले रास्ते पर दो क्रॉसिंग हैं।
जाम से परेशान लोग फ्लाईओवर बनाये जाने की मांग सालों से कर रहे हैं। सांसद की पहल पर यहां सर्वे भी कराया गया था मगर दिल्ली की कंट्रक्शन कंपनी की तरफ से कहा गया कि फ्लाईओवर के लिए यहां जगह बेहद कम है। पिछले पांच साल से इसी वजह से फ्लाईओवर का निर्माण ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। अब यहां अंडरपास बनाने की बात शुरू हुई है।
दूसरी तरफ हार्टमन क्रॉसिंग को पहले ही बंद किया जा चुका है। जहां अंडरपास बनाने में नाला रोड़ा बना हुआ है। शनिवार को संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डीआरएम आशुतोष पंत, एडीआरएम अजय वार्ष्णेय ने दोनों क्रासिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर सिटी स्टेशन पर बैठक की और बाद में दोनों क्रासिंगों का निरीक्षण किया।
सिटी स्टेशन पर जमीन का नक्शा जनप्रतिनिधियों को रेल अधिकारियों ने दिखाया। मंडल रेल प्रबंधक ने दोनों क्रासिंग पर अंडरपास बनाने को लेकर सहमति जताई है। इसके बाद शाम को जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन, नगर निगम और रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार भी मौजूद रहे। क्रासिंग निरीक्षण में संतोष गंगवार के साथ ललित अवस्थी, रेलवे ठेकेदार अरविंद गंगवार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: हनुमान जयंती के अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर से निकली शोभायात्रा