उत्तराखंड: तीसरी शादी रचाने जा रहे दूल्हे को पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गदरपुर, अमृत विचार। लड़की के पिता ने धोखा देकर तीसरी शादी करने जा रहे युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हे सहित चार नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को दूल्हा …

गदरपुर, अमृत विचार। लड़की के पिता ने धोखा देकर तीसरी शादी करने जा रहे युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूल्हे सहित चार नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को दूल्हा मदन लाल उर्फ बंटी निवासी मुरादाबाद गदरपुर कम्बोज धर्मशाला में बारात लेकर आया था। इस दौरान युवक की दूसरी पत्नी पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान उसने युवक पर तीसरी शादी करने का आरोप लगाकर चप्पलों से पिटाई कर दी थी।

पुलिस ने विवाह को रोकते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया था। शनिवार को पुलिस ने लकड़ी के पिता की तहरीर पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। इसकी जांच एसआई ओमप्रकाश को सौंपी गयी है।

संबंधित समाचार