अयोध्या: अप्रैल की गर्मी ने किया बेहाल, मई-जून में बरसेंगे शोले
अयोध्या। इस साल अप्रैल में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। शुरुआत से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी है। सुबह से ही सूर्य देवता अपनी तपन से लोगों के पसीने छुड़ा देते हैं। दोपहर ढलते ढलते सूर्य देवता का प्रकोप सिर …
अयोध्या। इस साल अप्रैल में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। शुरुआत से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी है। सुबह से ही सूर्य देवता अपनी तपन से लोगों के पसीने छुड़ा देते हैं। दोपहर ढलते ढलते सूर्य देवता का प्रकोप सिर चढ़कर बोलने लगता है। दोपहर में गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग बेवजह घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं।
दोपहिया वाहन चालक सिर और चेहरे पर गमछा लपेटे नजर आ रहे हैं। शादी-विवाह का सीजन शुरू होने के बावजूद दोपहर में बाजारों में हल्की फुल्की भीड़ नजर आ रही। इस साल अप्रैल में अभी से तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है इस साल अप्रैल की गर्मी ने कई सालों के रेकॉर्ड तोड़ दिया है।
कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्र ने बताया कि मई और जून में गर्मी बढ़ने का पूरा अनुमान है। जिला चिकित्सालय के फिजिशयल प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के काफी मरीज बढ़ गए हैं। रोजाना ओपीडी में 50 से 70 के बीच केस आ रहे हैं। उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए हैं।
घर से निकलते समय ध्यान रखें
- अपने पास गमछा व पानी की बोतल साथ रखें।
- तेल मसालों के सेवन से बचें।
- अधिक से अधिक पानी पीएं।
- जरूरत हो तभी घर से निकलें।
- ककड़ी, तरबूज व खीरा इत्यादि का अधिक से अधिक सेवन करें।
- खाने में स्वच्छता का ध्यान रखें।
- हल्के व ढीले ढाले कपड़े पहनें।
