बरेली: रंजिशन युवक को पीटा, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव दुबरा निवासी शिवलाल ने बताया कि उसका पुत्र प्रेमपाल 26 फरवरी की शाम को खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लाला राम व दीपक ने रंजिश के चलते लाठी डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया। शोर …

बरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव दुबरा निवासी शिवलाल ने बताया कि उसका पुत्र प्रेमपाल 26 फरवरी की शाम को खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लाला राम व दीपक ने रंजिश के चलते लाठी डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया। शोर शराबा सुनकर पिता शिव लाल व अन्य लोग पहुंचे तो एक आरोपी लालाराम ने प्रेमपाल के सिर में पत्थर मार दिया।

जिससे उसका सिर फट गया। भीड़ एकत्र होने पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने मेडीकल कराकर घायल का ही शान्ति भंग में चालान कर दिया था। घायल के पिता ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं है। जिसके बाद उन्होंन कोर्ट का दरबाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपी लालाराम उर्फ ओमप्रकाश व दीपक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तेज धूप से अधिकतम पारा पहुंचा 38.6 डिग्री

संबंधित समाचार