मेयर का रोल प्ले करेंगी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी, फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी सिल्वर स्क्रीन पर मेयर का किरदार निभाती नजर आयेंगी। प्रीति झंगियानी फिल्म ‘महापौर’ में शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग 10 मई से लखनऊ में शुरू होगी। उन्होंने बताया, ”हम शूटिंग से पहले पांच दिन का वर्कशाप करेंगे। मैं यूट्यूब वीडियोज देख रही हूं। मेरा किरदार लखनऊ से …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी सिल्वर स्क्रीन पर मेयर का किरदार निभाती नजर आयेंगी। प्रीति झंगियानी फिल्म ‘महापौर’ में शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग 10 मई से लखनऊ में शुरू होगी। उन्होंने बताया, ”हम शूटिंग से पहले पांच दिन का वर्कशाप करेंगे। मैं यूट्यूब वीडियोज देख रही हूं। मेरा किरदार लखनऊ से जुड़ाव रखता है। वहां के नेताओं के चलने-बोलने का अंदाज, लखनवी लहजा सीख रही हूं। फिल्म के निर्देशक अविनाश गुप्ता लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। उनके सुझावों से मदद मिल सकेगी। लखनऊ की वास्तविक लोकेशंस पर शूटिंग होगी।”

एक्ट्रेस ने कहा, ”महापौर का जो किरदार है, उस तरह के लोग हम अपने आसपास देख सकते हैं। मेरा किरदार पालिटिशियन है, लेकिन वह बुरी महिला नहीं है, वह भी अपने देश से प्यार करती है। अच्छा काम करने के साथ ही वह खुद का फायदा भी पहले देखती है। यह इंसानी स्वभाव होता है। दर्शक ऐसे किरदार अब पसंद नहीं करते हैं, जिसमें कोई कमियां ही न हों, वैसे किरदार वास्तविकता से दूर होते हैं। फिल्म की शूटिंग 30 दिन में पूरी हो जाएगी। इस फिल्म में ऐसा मुद्दा उठाया गया है, जिसे हिंदी फिल्मों में अब तक नहीं देखा गया है।”

पढ़ें-भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना ‘पतली गली से निकल’ हुआ रिलीज, अमरजीत फोगाट के साथ नजर आई केमेस्ट्री

संबंधित समाचार