आलिया भट्ट की शादी के बाद मां सोनी राजदान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- हमें एक बेटा मिल गया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। आलिया भट्ट अब मिसेज कपूर बन गई हैं और कपूर परिवार ने नई बहू का स्वागत खूब ठाठ से किया। शादी के चर्चे पिछले 1 हफ्ते से हो रहे हैं और अब फाइनली रणबीर आलिया एक हो गए …

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। आलिया भट्ट अब मिसेज कपूर बन गई हैं और कपूर परिवार ने नई बहू का स्वागत खूब ठाठ से किया। शादी के चर्चे पिछले 1 हफ्ते से हो रहे हैं और अब फाइनली रणबीर आलिया एक हो गए हैं।दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परफेक्ट कपल लग रहे हैं। दोनों को देखकर यह लगता है कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे।

आलिया की विदाई के बाद बहन पूजा भट्ट, भाई राहुल भट्ट और मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर अपने दामाद और बेटी की प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट शेयर किया है।

बेटी की विदाई के बाद सोशल मीडिया पर मां सोनी राजदान ने पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका बेटी और दामाद रणबीर कपूर के लिए प्यार झलक रहा है। उन्होंने रणवीर और आलिया का शादी की एक प्यारी सी फोटो के साथ इमोशनल नोट लिखा।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-, ‘वे कहते हैं आप जब बेटी को खोते हैं तो बेटा पाते हैं। मैं कहती हूं हमने एक शानदार बेटा पाया है, एक प्यारी फैमिली, मेरी प्यारी बेबी गर्ल हमारे साथ हमेशा है। रणबीर और आलिया को उनकी साथ में शुरू की गई इस जर्नी के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां। तुम्हारी प्यारी मां’।

उनकी इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट्स कर शादी की बधाई दोनों को दे रहे हैं।

पढ़ें-Russia Ukraine War : यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद के लिए कनाडा ने बढ़ाए हाथ, पोलैंड में भेजे सैनिक

संबंधित समाचार