खरगोन हिंसा: सीएम शिवराज ने शिवम शर्मा के स्वास्थ्य के लिए दीं शुभकामनाएं

खरगोन हिंसा: सीएम शिवराज ने शिवम शर्मा के स्वास्थ्य के लिए दीं शुभकामनाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन हिंसा में घायल शिवम शर्मा के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आज कहा कि वह शीघ्र स्वस्थ होगा। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि शिवम के उपचार और देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है। संतोष की बात है कि उसकी स्थिति …

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन हिंसा में घायल शिवम शर्मा के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आज कहा कि वह शीघ्र स्वस्थ होगा। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि शिवम के उपचार और देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है।

संतोष की बात है कि उसकी स्थिति पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि सबकी शुभकामनाएं शिवम के साथ हैं, वह शीघ्र स्वस्थ होगा। खरगोन में पिछले दिनों हुई हिंसा में 16 साल का शिवम गंभीर घायल हो गया था। उसका इंदौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिवम को चार दिन बाद कल होश आ गया। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कल अस्पताल में शिवम के परिवार से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें-

Power Crisis In India: भीषण गर्मी में तीन राज्यों में मंडरा रहा बिजली संकट, ऊर्जा मंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने की हाई लेवल मीटिंग