बाराबंकी: अभेद्य सुरक्षा कवच से होकर गुजरी उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ट्रेन
बाराबंकी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को बाराबंकी होते हुए रेल मार्ग से अयोध्या गए। इस दौरान बाराबंकी जिले के सभी रेलवे स्टेशनों से उपराष्ट्रपति की ट्रेन अभेद्य सुरक्षा कवच से होकर गुजरी। सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। तकरीबन 9:30 बजे उपराष्ट्रपति की प्रेसीडेंशियल ट्रेन जिले …
बाराबंकी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को बाराबंकी होते हुए रेल मार्ग से अयोध्या गए। इस दौरान बाराबंकी जिले के सभी रेलवे स्टेशनों से उपराष्ट्रपति की ट्रेन अभेद्य सुरक्षा कवच से होकर गुजरी। सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
तकरीबन 9:30 बजे उपराष्ट्रपति की प्रेसीडेंशियल ट्रेन जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन से गुजरी। उपराष्ट्रपति बाराबंकी और अयोध्या के बीच के 55 किलोमीटर के लंबे सफर को तय करेंगे।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अयोध्या जाने के दौरान बाराबंकी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक तीन सौ मीटर पर पुलिसकर्मी तैनात है। हर पांच सौ मीटर की दूरी पर एंबुलेंस मौजूद है। ट्रैक के किनारे पड़ने वाले घरों की छतों पर भी जवान पहरा बनाए हुए हैं।
रास्ते में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन व क्रॉसिंगों पर पुलिस की विशेष नजर है। रेजिडेंशियल ट्रेन के गुजरने से 10 मिनट पहले ही क्रॉसिंगों पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को रेलवे ट्रैक के आसपास खड़े होने की अनुमति नहीं दी गई है।
पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में बढ़ती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश के आसार
