बदायूं: सेवानिवृत्त फौजी से मारपीट, आठ पर रिपोर्ट
मूसाझाग, अमृत विचार । गांव आमगांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी बंगाली सिंह पुत्र मिश्री सिंह ने बताया कि अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे। गांव के छोटे सिंह, पप्पू, चितान सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह, मनोज कुमार व सचिन कुमार पुत्र चिरौंजी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र पप्पू सिंह, रंजीत सिंह पुत्र रमेश सिंह, अमन सिंह …
मूसाझाग, अमृत विचार । गांव आमगांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी बंगाली सिंह पुत्र मिश्री सिंह ने बताया कि अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे। गांव के छोटे सिंह, पप्पू, चितान सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह, मनोज कुमार व सचिन कुमार पुत्र चिरौंजी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र पप्पू सिंह, रंजीत सिंह पुत्र रमेश सिंह, अमन सिंह पुत्र मनोज सिंह उनके पास आए और शराब लिए रुपये मांगे।
मना करने पर लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया। वह भागकर मकान में चले गए। वहां से उन्होंने बदायूं शहर में रहने वाले अपने बेटे अपना दल एस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र पटेल को फोन किया। शिवेंद्र पटेल ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिसकर्मी गांव पहुंचे। तब तक हमलावर भाग चुके थे। पुलिसकर्मी बंगाली सिंह को थाने लेकर आ गए और मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाली सिविल लाइन में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: फर्जी अल्ट्रासाउंड सील करने की नहीं भेजी रिपोर्ट, एआरओ को नोटिस
