लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे से ठीक पूर्व अवध विहार में विस्फोट
लखनऊ । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे के ठीक पूर्व राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थानांतर्गत अवैध विहार इलाके में गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक से एक विस्फोट हुआ। एक खंडहरनुमा कमरे में विस्फोट होने से समीप मौजूद एक बछड़े का पैर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं विस्फोट से इलाके में दहशत फैल …
लखनऊ । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे के ठीक पूर्व राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थानांतर्गत अवैध विहार इलाके में गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक से एक विस्फोट हुआ। एक खंडहरनुमा कमरे में विस्फोट होने से समीप मौजूद एक बछड़े का पैर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी दक्षिण गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे अवध विहार चौकी क्षेत्र में एक खंडहरनुमा कमरे में विस्फोट की सूचना मिली। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कमरे में ढेर सारा गोबर भी फैला हुआ था। वहीं कमरे से कुछ दूरी पर मौजूद एक गाय का बछ़ड़ा विस्फोट से बुरी तरह घायल पड़ा हुआ। बछड़े का पैर काफी जल गया है। तत्काल पशु चिकित्सक बुलाकर उसका इलाज कराया गया और गौशाला भेजा गया। ये तो गनीमत थी कि पास में और कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल विस्फोट की तीव्रता कम थी।
गोबर के कारण एफएसएल और बम स्क्वॉड को हुई दिक्कत
डीसीपी दक्षिण के आदेश पर एफएसएल की टीम और बम स्क्वॉड भी घटना स्थल पर पहुंचे। कमरे में काफी गोबर फैला होने के कारण एफएसएल और बम स्क्वॉड को जांच करने में काफी दिक्कत हुई। देरशाम तक यह पुष्टि नहीं हो सकी कि विस्फोट बम से हुआ था या किसी अन्य कारण से। कई घंटे तक जांच करने के बाद अंतत: बम स्क्वॉड को बम के कोई सबूत नहीं मिले। वहीं एफएसएल की टीम भी जांच नमूना लेकर रवाना हो गई।
सीसीटीवी फुटेज खोजने में जुटी पुलिस
सुशांत गोल्फ सिटी थाने की प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट बम फटने से हुआ था या अन्य कारण से। जहां विस्फोट हुआ, वह एक खाली खंडहर है। पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज खोज रही है ताकि पता चल सके कि घटना से पूर्व वहां पर कोई गया था या नहीं। बाकी एफएसएल की रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:लखीमपुर-खीरी: आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में जेई व टीजीटू गिरफ्तार
