बिजनौर: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बोले डीएम, बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे बाबा साहेब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में स्थापित भारत बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गुरुवार को कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वह भारत के विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ …

बिजनौर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में स्थापित भारत बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

गुरुवार को कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वह भारत के विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने आजीवन सामाजिक सुधार के लिए कार्य किया। बाबा साहब भारतीय संविधान के जनक होने के साथ ही भारतीय गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।

हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और विशेष रूप से बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन चरित्र के बारे में अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने न सिर्फ देश के संविधान को बनाया, बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित एवं विकास भवन स्थित कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत: ग्राम पंचायत अधिकारी के निजी कर्मचारी पर एफआईआर के आदेश

संबंधित समाचार