नैनीताल: बेतालघाट में पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेताघाट पहुंचे पूर्व विधायक संजीव आर्य पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में संजीव आर्य के हाथ पर चोट लगी है। समर्थकों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। युवक मानसिक …

नैनीताल, अमृत विचार। बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेताघाट पहुंचे पूर्व विधायक संजीव आर्य पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में संजीव आर्य के हाथ पर चोट लगी है। समर्थकों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की जयंती पर बेतालघाट के जावा गांव में  कार्यक्रम था। पूर्व विधायक संजीव आर्य भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। आर्य मंच पर बैठे हुए थे और कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच प्रेम प्रकाश पुत्र आनंद प्रकाश निवासी बेतालघाट मंच पर चढ़ गया और पूर्व विधायक के पास पहुंचा।

इससे पूर्व विधायक कुछ समझ पाते प्रेम प्रकाश ने अपनी जेब से छैनी निकाली और उन पर हमला कर दिया। हमले में पूर्व विधायक का हाथ जख्मी हो गया। इस बीच मंच पर खड़े अन्य समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया। बाद में हमलावर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर, हमलावर के परिजनों का दावा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। स्थानीय लोगों का दावा है कि इससे पूर्व भी वह इस तरह की घटनाएं कर चुका है। युवक पुलिस हिरासत में हैं और खबर लिखे जाने तक पूर्व विधायक की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

आरोपी हमलावर पुलिस हिरासत में है। आरोपी के परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अभी तक पूर्व विधायक संजीव आर्य की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि लिखित शिकायत मिलती है तो आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

  • सतीश कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष बेतालघाट

संबंधित समाचार