सीएम योगी ने दी बैसाखी और महावीर जयंती की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सीएम योगी ने गुरुवार को सिखों के पर्व बैसाखी और जैन धर्म के तीर्थंकर महावीर जैन की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी हैं। योगी ने कहा कि नव चेतना, नवोत्थान और नई फसल के हर्ष के प्रतीक बैसाखी पर्व की समस्त प्रदेशवासियों व सिख बंधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई। …

लखनऊ। सीएम योगी ने गुरुवार को सिखों के पर्व बैसाखी और जैन धर्म के तीर्थंकर महावीर जैन की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी हैं।

योगी ने कहा कि नव चेतना, नवोत्थान और नई फसल के हर्ष के प्रतीक बैसाखी पर्व की समस्त प्रदेशवासियों व सिख बंधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई। ऊर्जा, उत्साह व सामूहिकता का परिचायक यह पर्व सभी के जीवन में उल्लास व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां स्थित ऐतिहासिक याहियागंज गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका और बैसाखी के आयोजन में शिरकत भी की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

योगी ने अपने संबोधन में आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि बैसाखी, महावीर जयंती और डा अंबेडकर जयंती का पावन पर्व एक ही दिन आयोजित होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ये तीनों पर्व त्याग और तप से उत्सर्जित नवीन ऊर्जा से जीवन का संचार करने की प्रेरणा देते हैं।

योगी ने महावीर जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी के जयंती पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महावीर जी का जीवन सम्पूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के सुपथ पर चलने एवं प्राणि मात्र की सेवा हेतु प्रेरित करता है।

पढ़ें- UEFA Champions League : मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब रियाल मैड्रिड से होगी भिड़ंत

संबंधित समाचार