बरेली: मिशन शक्ति के तहत अप्रैल से जून माह तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
बरेली, अमृत विचार। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत माह अप्रैल से जून तक 100 दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को डीएम ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाए जाने निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनपद में 1 से 7 …
बरेली, अमृत विचार। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत माह अप्रैल से जून तक 100 दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को डीएम ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाए जाने निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनपद में 1 से 7 मई तक ऑपरेशन मुक्ति चलाया जाए। जिसमें पुलिस विभाग, श्रम विभाग तथा प्रोबेशन कार्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम दिवस जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिलाओं और बेटियों को अधिक से अधिक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। कहा कि मिशन शक्ति के लिए नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में विभिन्न तिथियों में स्वावलंबन कैंप लगाए जाएं। सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु पेंशन योजना, सहायता नंबर महिलाओं बेटियों से संबंधित अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने कहा कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद में कार्यक्रम कराए जाने के लिए योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जाएगा। मिशन शक्ति 4.0 में समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, खंड विकास, ग्राम विकास, पुलिस विभाग एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा उक्त कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
