सीतापुर: हत्या के आरोप में प्रधान व उसके भाइयों पर हुई गैंगेस्टर एक्त के तहत कार्रवाई, 35 लाख की संपत्ति जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तालगांव/सीतापुर। हत्या के मामले में जेल की हवा खा रहे कंजा शरीफपुर गांव के प्रधान व उसके परिवार वालों पर गैंगेस्टर एक्त के तहत कार्रवाई करने के बाद बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने हत्यारोपी के गांव जाकर पहले डुग्गी पिटवाई, फिर उसकी करीब पैंतीस लाख की संपत्ति …

तालगांव/सीतापुर। हत्या के मामले में जेल की हवा खा रहे कंजा शरीफपुर गांव के प्रधान व उसके परिवार वालों पर गैंगेस्टर एक्त के तहत कार्रवाई करने के बाद बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने हत्यारोपी के गांव जाकर पहले डुग्गी पिटवाई, फिर उसकी करीब पैंतीस लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया। हत्यारोपी पर हरगांव पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

दरअसल तालगांव कोतवाली इलाके के कंजा शरीफपुर गांव निवासी मौजूदा प्रधान इशरार व उसके परिवार के कुछ लोगों पर गांव के ही एक युवक की हरगांव इलाके में कुछ माह पूर्व हुई हत्या का मामला दर्ज हुआ था। नामजद होने के चलते हरगांव पुलिस ने प्रधान सहित अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया था। जेल भेजने के बाद इन आरोपियों पर डीएम के आदेश से गैंगेस्टर एक्त के तहत कार्रवाई की गई थी।

इसी सिलसिले में डीएम के आदेश पर लहरपुर तहसीलदार शशिबिन्दु द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को हत्यारोपी प्रधान व गैंगेस्टर आरोपी इसरार व उसके भाइयों के घर पहुंची। टीम ने पहले गांव में डुग्गी पिटवाई। उसके बाद पुलिस व प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप अर्जित की गई प्रधान व भाइयों के नाम करीब 35 लाख रुपए की चल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई करने गई टीम ने एक ट्रैक्टर, एक स्कोर्पियो, एक मोटर साइकिल व एक बोलरो जब्त की है।

इस मौके पर कानूनगो बीड़ी यादव, नसीर अहमद, अमीन रमाकांत, लेखपाल राहुल यादव, थाना प्रभारी हरगांव बृजेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल, तालगांव कोतवाली प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण चन्द्र तिवारी, हेड कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह, आफाक खान, धर्मेंद्र बहादुर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

इसी क्रम में तालगांव इलाके के खैरुल्लापुर निवासी शराब कारोबारी वीरेश जायसवाल व सर्वेश जायसवाल पुत्रगण विद्या प्रसाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम 420 के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लाख 96 हजार कीमत का मकान 1821 वर्गफिट जब्त किया है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी।

राजस्व टीम ने हटवाया अतिक्रमण

महमूदाबाद, सीतापुर। तहसीलदार मनीष कुमार के नेतृत्व में राजस्व प्रशासन की टीम ने गाटा संख्या 525 ग्राम गुलरामऊ में पैमाइश कर कब्जा हटवाया। ग्राम ईश्वरवारा में गाटा संख्या 294 पर तालाब से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। इसी तरह सिहारूखेड़ा, उमरिया, देवरिया, कलुवापुर, रजपारापुर, चकदहा आदि गांवों में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटवाए गए। टीम ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने की भी सख्त हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो को साइड देने के चक्कर में पलटी पिकअप, 25 घायल

संबंधित समाचार