उन्नाव: हसनगंज कोतवाली प्रभारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर
उन्नाव। क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध तारकोल व्यापार पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रूख अपनाते हुए हसनगंज कोतवाली प्रभारी को बुधवार लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती 28 मार्च को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तालकोल का व्यापार करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए चार लोगों की …
उन्नाव। क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध तारकोल व्यापार पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रूख अपनाते हुए हसनगंज कोतवाली प्रभारी को बुधवार लाइन हाजिर कर दिया।
बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती 28 मार्च को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तालकोल का व्यापार करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए चार लोगों की गिरफ्तार किया था,साथ ही मिलावटी तारकोल से भरा टैंकर व संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे।
मंगलवार को फिर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने चार तालकोल के टैंकर सीज करते चार लोगों पर कार्रवाई की। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को हसनगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नए निरीक्षक को वहां तैनात किया जाएगा।
यह भी पढें:आगरा में बोले डिप्टी सीएम- कोल्ड चेन के अभाव में बर्बाद हो रही एक लाख करोड़ रुपए की कृषि उपज
