हल्द्वानी: शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता की दंपति को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की टीम ने धर दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत  विचार।  शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपति को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की टीम ने धर दबोचा। दबिश देने गई टीम ने किराए के मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक महिला आसाम की बताई …

हल्द्वानी, अमृत  विचार।  शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपति को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी की टीम ने धर दबोचा। दबिश देने गई टीम ने किराए के मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक महिला आसाम की बताई जा रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट की खबर मिली थी। जिसके बाद सेल ने एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। पुलिस ने बताया कि किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया।

इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कलकत्ता और आसाम के निवासी अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट, किशन सिंह, लक्ष्मी वर्मा, विनीता चंदोला, अशोक रावत, त्रिलोक सिंह हैं।

संबंधित समाचार