बरेली: हर ब्लॉक पर स्वास्थ्य विभाग लगाएगा मेला
बरेली, अमृत विचार। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेला लगेगा। 18 से 23 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले स्वास्थ्य मेले में आने वाले लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्वास्थ्य मेले की सफलता के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। जिले में …
बरेली, अमृत विचार। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेला लगेगा। 18 से 23 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले स्वास्थ्य मेले में आने वाले लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्वास्थ्य मेले की सफलता के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। जिले में हर रविवार को प्रधानमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि सात दिन तक आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों की कोरोना जांच, आयुष्मान कार्ड, बच्चों और गर्भवति महिलाओं का टीकाकरण, संचारी रोगों से बचाव को प्रचार-्प्रसार व लोगों को जागरुक, वहीं टीबी, नेत्र व अन्य रोगों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वही मेले में जो भी खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाए जाएंगे इससे पूर्व एफएसडीए विभाग की ओर से खाद्य वस्तुओं की जांच की जाएगी। इस बाबत स्वास्थ्य कर्मचारियों को जल्द ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
