अयोध्या: आबकारी विभाग ने शुरू की शराब की दुकानों के आवंटन की तैयारी, अब होगी ई-नीलामी
अयोध्या। वित्तिय वर्ष 2021-22 के समापन के बाद जनपद के आबकारी विभाग ने दुकानों के आवंटन की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से दुकानों के आवंटन के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही दुकानों का आवंटन होगा। जिले में देसी, अंग्रेजी शराब और बियर …
अयोध्या। वित्तिय वर्ष 2021-22 के समापन के बाद जनपद के आबकारी विभाग ने दुकानों के आवंटन की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से दुकानों के आवंटन के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही दुकानों का आवंटन होगा। जिले में देसी, अंग्रेजी शराब और बियर की 8 दुकानों का आवंटन होना है।
अयोध्या जनपद में 218 देसी शराब, 80 अंग्रेजी शराब, 80 बियर और 2 मॉडल शॉप हैं। जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी दुकानों के रिन्यूअल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
8 दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें अयोध्या शहर के नाका, फतेहगंज, तकिया खां, धर्मगंज नंबर 1, विश्ववल, जेल के पीछे टैक्सी स्टैंड स्थित दुकानों का माह के अंत तक की नीलामी प्रक्रिया के तहत आवंटन किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथि की घोषणा की जाएगी।
