कन्नौज: कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र के नहीं हैं टीचर, छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
कन्नौज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की ओर से छात्र-छात्राओं ने पीएसएम महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि हम बीए प्रथम वर्ष एवम द्वितीय सेमेस्टर की छात्र छात्राएं है। सभी ने राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय ले रखा है, लेकिन महा विद्यालय में इन विषयों को पढ़ाने के …
कन्नौज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की ओर से छात्र-छात्राओं ने पीएसएम महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि हम बीए प्रथम वर्ष एवम द्वितीय सेमेस्टर की छात्र छात्राएं है।
सभी ने राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय ले रखा है, लेकिन महा विद्यालय में इन विषयों को पढ़ाने के लिए कोई प्राध्यापक नहीं है। जिसके कारण राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र की कक्षा नहीं लग पा रही है। जिसके कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई को काफी नुकसान हो रहा है।
छात्र छात्राओं ने प्राचार्य से आग्रह किया है कि राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र की कक्षा जल्द शुरू कराई जाए। इसके लिए दोनों विषयों के अध्यापकों की व्यवस्था की जाए। ताकि पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
पढ़ें- मुरादाबाद: प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, पिता-भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला
