अलीगढ़: दो शातिर अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, कार्रवाई शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अलीगढ़। SSP ने दो शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाई है। अलीगढ़ पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही उनके खिलाफ शिकंजा कसने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अपराधियों पर सख्त निगरानी होगी। उनको चुन कर हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। इसी क्रम में थाना सिविल लाइंस में अपराधी रिक्की …

अलीगढ़। SSP ने दो शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाई है। अलीगढ़ पुलिस की ओर से शातिर अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही उनके खिलाफ शिकंजा कसने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अपराधियों पर सख्त निगरानी होगी।

उनको चुन कर हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। इसी क्रम में थाना सिविल लाइंस में अपराधी रिक्की उर्फ चाहत और मो. अब्दुल्लाह की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए प्रभावी ढंग से आक्रामक कार्रवाई करने को सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया, जिसमें पिछले 10 सालो के हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी के ऐसे अपराधी जिनके विरुद्ध 3 या 3 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें-बहराइच: नवागत BEO ने ग्रहण किया कार्यभार, कहा- शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान

संबंधित समाचार